ओडिशा के बालासोर में एक उडि़या दैनिक के पत्रकार के ऊपर बुधवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर के उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जब वे अपने घर से दफ्तर लौट रहे थे। पत्रकार ने हमलावरों की पहचान रेत माफिया के रूप में की है।
उडि़या के प्रतिष्ठित दैनिक समाज के पत्रकार प्रताप पात्रा के ऊपर बुधवार की रात नौ बजे धारदार हथियारों से हमला किया गया। उनके सिर, छाती और हाथ पर हमला किया गया लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई, हालांकि हमले में हेलमेट टूट गया और सिर फट गया। हमलावर उनका मोबाइल फोन और सोने की चेन लेकर भाग गए।
प्रताप ने कुछ दिन पहले बालासोर के रेत माफिया पर स्टोरी की थी। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। प्रताप ने बाद में स्थानीय प्रेस को बताया कि वे हमलावरों को पहचानते हैं और उन्होंने उनके नाम की सूची पुलिस को सौंप दी।
इस मामले में पुलिस ने कोई एफआइआर अब तक दर्ज नहीं की है लेकिन जांच जारी है।
Comments
Post a Comment